Dhanbad News : अदानी एसीसी सीमेंट वर्क्स में बर्खास्त सभी 22 कर्मचारियों के पुनर्नियोजन के लिए अदानी एसीसी प्रबंधन पुनर्विचार करेगा. इसके लिए प्रबंधन ने ढाई माह का समय लिया है. उसके बाद गुरुवार की रात को यूकोवयू के बैनर तले चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया. सनद रहे कि पांच वर्ष पूर्व नवंबर 2020 को सीमेंट कारखाने के 20 अस्थायी और 2 स्थायी कर्मचारियों को सीमेंट प्रबंधन ने बर्खास्त कर दिया था. सांसद ढुलू महतो ने सीमेंट प्रबंधन को पत्र देकर अनुरोध किया था कि 23 अप्रैल तक सभी कर्मियों को पुनर्नियोजित करें, अन्यथा 24 अप्रैल से तीन दिवसीय चक्का जाम किया जायेगा. प्रशासन की पहल पर देर रात सीमेंट प्रबंधन और आंदोलनकारियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें सीमेंट प्रबंधन ने पुनर्नियोजन पर विचार के लिए 2.5 माह का और समय मांगा, जिस पर आंदोलनकारियों ने सहमति जतायी.
वार्ता में ये थे मौजूद
वार्ता में झरिया सीओ मनोज कुमार, बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह, सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, बलियापुर बीडीओ प्रभाष चंद्र दास, सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार, भाजपा नेता जगदीश रवानी, टिंकू महतो, जेएलकेएम नेत्री उषा महतो, आशीष महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है