Dhanbad News: हरिहरपुर थाना क्षेत्र के गुनघसा गांव की एक युवती ने राजगंज के महेशपुर निवासी मुकेश साव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसने मुकेश पर उसका शारीरिक शोषण करने और इसका वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. युवती ने पुलिस को बताया कि छह माह पूर्व फेसबुक के माध्यम से दोनों की जान-पहचान हुई थी. तोपचांची मोड़ पर दोनों की मुलाकात हुई. इसके बाद मुकेश 20 अप्रैल 2025 को मंदिर में शादी करने की बात कहते हुए उसे धनबाद के एक होटल में ले गया, जहां कोल ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका शारीरिक शोषण किया. उसके इसका वीडियो भी बना लिया.
वीडिया वायरल करने का आरोप
इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करने लगा और अनेक बार उसका शारीरिक शोषण किया. उसके दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने के लिए दबाव देने लगा. मना करने पर फिर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद वह सिलाई का काम करने बेंगलुरु चली गई. मुकेश ने उसके इंस्टाग्राम व फेसबुक का पासवर्ड बदलकर दिया और करीब दस दिन पहले कई वीडियो उसके फेसबुक व इंस्टाग्राम आइडी से वायरल कर दिये. पुलिस से इसकी शिकायत करने पर उसे और उसके परिवार की हत्या की धमकी भी दी. पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है