Dhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र की माटीगढ़ा डैम कॉलोनी निवासी रामप्रसाद तुरी ने एसबीआइ डुमरा शाखा के मैनेजर विनय कुमार एवं फुसरो निवासी ललन कुमार मल्लाह के खिलाफ गलत चेक के माध्यम से 56,5000 रुपये ट्रांसफर का आरोप लगाया है. इस संबंध में भुक्तभोगी की शिकायत पर बाघमारा थाना में मैनेजर विनय कुमार व ललन कुमार मल्लाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रामप्रसाद का आरोप है कि उनकी मां झलकी देवी बीसीसीएल में कार्यरत थी, जिनकी मृत्यु 2017 में हो गयी. मां का बकाया 7,67552 रुपये मेरे बैंक खाते में ट्रांसफर हुआ था. 18 जुलाई को ब्रांच मैनेजर विनय कुमार तथा ललन मल्लाह ने सांठ-गांठ कर मेरे खाते से ललन कुमार मल्लाह के खाते में बिना परमिशन के 56,5000 रुपया चेक के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया. 21 जुलाई को बैंक में 200000 रुपये निकासी करने गया, तो पता चला कि मेरे एकाउंट से ललन मल्लाह ने बैंक मैनेजर से मिलकर अपने खाते में 56,5000 रुपये ट्रांसफर करा लिया है. आरोपियों के खिलाफ बाघमारा थाना में कांड संख्या 53/25, बीएनएस की धारा 316 (2), 316 (5) , 318(2) /61(2)(9) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है