Dhanbad News: सेल चासनाला कोल वाशरी के लिए 10 हजार टन डीओ कोयला का उठाव बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र की मोदीडीह कोलियरी के डी /12 नबर डंप से होना है. लेकिन लोडिंग मजदूरों ने गलत तरीके से तेतुलमारी के डी/13 डंप से उक्त कोयले का उठाव करने का आरोप प्रबंधन पर लगाया है. असंगठित मजदूरों ने रविवार को सेल चासनाला का कोयला लदा हाइवा जेएच 10 सीएम 5861 को चेकपोस्ट के पास रोक दिया. इस दौरान लोडिंग मजदूरों तथा डंप के सरदारों ने तेतुलमारी कांटा घर के समीप प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे डंप नेता सह मुखिया अशोक ठाकुर, मनोज मल्लाह ने कहा कि डी/12 का डीओ का कोयला डी/13 से कैसे लोड हुआ. इसकी जांच होनी चाहिए. आंदोलन में फेकू मल्लाह, सुखेंद्र यादव, भीम पासवान, अजीत रवानी, रामचंद्र प्रसाद, उमेश यादव आदि थे. इस मामले में तेतुलमारी कांटा के कर्मियों ने बताया कि सेल चासनाला वाशरी के लिए दो दिनों में कोयला लोड 13 गाड़ियां निकली थी, जिसमें एक को मजदूरों ने रोक दिया है.
लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व के लिए ऐसा किया जा रहा है : प्रबंधन
इस संबंध में मोदीडीह कोलियरी के पीओ गोपाल जी ने कहा कि डी/12 तथा डी /13 मोदीडीह कोलियरी के अधीन है. तेतुलमारी में स्थित डी/13 डंप में मोदीडीह का कोयला गिरता है. दोनों डंप के कोयला का ग्रेड एक है. उन्होंने कहा कि लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर कुछ लोगों द्वारा ऐसा किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है