धनबाद.
आइआइटी आइएसएम में एकेडमिक वर्ष 2025-26 के लिए यूजी प्रोग्राम में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. संस्थान में इस बार 66 सीटें रिक्त रह गयी हैं, जिन पर अब नामांकन नहीं लिया जाएगा. डीन एकेडमिक प्रो. एमके सिंह ने बताया कि इस वर्ष जेईई एडवांस 2025 में सफल 1191 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1052 विद्यार्थी बीटेक प्रोग्राम के थे, जिनमें से 1009 ने ही नामांकन लिया. ऐसे में बीटेक की 42 सीटें खाली रह गईं. वहीं बीएसएमएस (केमिस्ट्री व फिजिक्स) दोनों कोर्स की 14 सीटें, ड्यूल डिग्री की छह सीटें और इंटीग्रेटेड एमटेक की चार सीटें भी खाली रह गई हैं. संस्थान में इस वर्ष 18 कोर्स के लिए 1210 सीटें निर्धारित थीं. कुल 1191 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. उनमें से कुछ छात्रों के नामांकन नहीं लेने से 66 सीटें खाली रह गयीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है