धनबाद.
धनबाद पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ के निर्देशानुसार आयोजित एसटीइएम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ) जिला स्तरीय विचार-विमर्श 2025 का आयोजन बुधवार को किया गया. कार्यक्रम में आइआइटी आइएसएम के दो विशेषज्ञ प्रोफेसर निर्णायक व प्रशिक्षक की भूमिका शामिल हुए. यह आयोजन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, धनबाद चैप्टर की ओर से किया गया. इसमें जिले के 20 स्कूलों से 40 शिक्षकों ने भाग लिया.एसटीइएम शिक्षा के महत्व पर डाला प्रकाश
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद सहोदय धनबाद की अध्यक्ष डॉ सरिता सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. उपाध्यक्ष मदन कुमार सिंह ने एसटीइएम शिक्षा के महत्व व कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला. निर्णायक मंडल में शामिल आइआइटी आइएसएम की प्रो. मधुलिका गुप्ता (रसायन विभाग) और प्रो. निप्तिका जना (भू भौतिकी विभाग) के साथ अनिल कुमार पांडे, प्राचार्य, चासनाला एकेडमी ने भी सहभागिता निभाई. आइआइटी आइएसएम की दोनों विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को व्यावहारिक व शोध आधारित शिक्षण विधियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया. अन्य विशिष्ट अतिथियों में रूना दुबे, डॉ स्नेहलता सिन्हा, ऋतिका राज और अभिमन्यु कुमार शामिल थे. धनबाद पब्लिक स्कूल की प्राचार्या और सीबीएसइ जिला प्रशिक्षण समन्वयक शारदा महाजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है