झामुमो जिला समिति की ओर से गुरुवार को जिला अध्यक्ष लक्खी सोरेन व जिला सचिव मन्नू आलम के नेतृत्व में भोगनाडीह मामले में हेमंत सरकार को बदनाम करने, उपद्रव फैलाने, आदिवासी को आदिवासियों से लड़वाने के प्रयास के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा का पुतला दहन किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष लक्खी सोरेन ने कहा कि जब भाजपा राजनीति रूप से हेमंत सोरेन को रोक नहीं पायी, तो बौखलाहट में अब झारखंड को अशांत करने का प्रयास कर रही है. परंतु उनके मंसूबों में प्रशासन ने पानी फेर दिया है. जिला सचिव मन्नू आलम ने कहा भाजपा आदिवासी विरोधी है और हमेशा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करती है. केंद्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह केन्द्रीय सदस्य डॉ नीलम मिश्रा ने कहा कि भोगनाडीह की घटना ने भाजपा के चाल चरित्र और चेहरा को उजागर किया है. मौके पर मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य रमेश टुडू, जग्गू महतो, जिला उपाध्यक्ष अजय रवानी, कालीचरण महतो, तपन तिवारी, मनोज रवानी, महानगर अध्यक्ष मंटू चौहान, रामू मंडल, मीना हेम्ब्रम, राजू प्रमाणीक, समीर रवानी, राज आनंद सिंह, आकाश रवानी, सूरज महतो, टिंकू सरकार, उमाशंकर चौहान,आजाद महतो, कुणाल पांडेय, सन्नी सोरेन, मोकीम अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है