Dhanbad News : बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी के मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा के चार यूनियन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर दो सौ कर्मचारियों ने शुक्रवार को दो घंटे तक उत्पादन ठप किया. कहा कि पिछले नौ जुलाई को दस ट्रेड यूनियनों की कोल इंडिया में हड़ताल के दौरान बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी में कार्यरत चार यूनियन नेताओं ने चुपके से हाजिरी बना ली थी, जबकि दूसरे कर्मचारियों की हाजिरी बंद की गयी थी. मैनेजर समीरन मुखर्जी ने जीएम से जल्द कार्रवाई करने की अनुशंसा की, तो कर्मचारी काम पर लौटे. जिनके खिलाफ आंदोलन किया गया, उनमें दयामय उपाध्याय, योगेश राजभर, जितेन बाउरी एवं दुलाल भंडारी शामिल थे. मामला प्रकाश में आने के बाद मजदूरों का गुस्सा फूटा और चारों यूनियन नेताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और कोलियरी का उत्पादन ठप कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है