23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कैंसर अनुसंधान को लेकर आइआइटी आइएसएम व असर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट के बीच हुआ समझौता

Dhanbad News: समझौते से कैंसर पर शोध को मिलेगा बढ़ावा

Dhanbad News: कैंसर अनुसंधान को लेकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी आइएसएम) और असर्फी चैरिेटेबल ट्रस्ट के बीच बुधवार को समझौता हुआ. यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच कैंसर अनुसंधान, जैव प्रौद्योगिकी, बायोइन्फोर्मेटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चिकित्सा क्षेत्र में आपसी सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए किया गया है. इसका उद्देश्य भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में चिह्नित प्राथमिकता वाले विषयों जैसे कैंसर की प्रारंभिक पहचान, नयी औषधियों का विकास और रोग के अनुवांशिक तथा आणविक आधार पर शोध को बढ़ावा देना है. समझौते के तहत दोनों संस्थान साझा अनुसंधान परियोजनाएं विकसित करेंगे और उच्च गुणवत्ता वाले वैज्ञानिक प्रकाशनों का प्रकाशन करेंगे. साथ ही, छात्रों और अनुसंधानकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, इंटर्नशिप और तकनीकी कार्यशाला आयोजित करेंगे. समझौते के दौरान आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा, उप-निदेशक डॉ धीरेज कुमार, डीन, अनुसंधान एवं विकास डॉ सागर पाल, प्रमुख, रसायन एवं रासायनिक जीवविज्ञान विभाग डॉ पार्थ सारथी, असर्फी अस्पताल के संस्थापक अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, कैंसर लैब के जनरल मैनेजर मनीष मिश्रा, कैंसर लैब की मुख्य वैज्ञानिक डॉ स्मिता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel