गया पुल पर प्रस्तावित नये अंडरपास के निर्माण का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है. पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) और निर्माण एजेंसी शीला कंस्ट्रक्शन के बीच बुधवार को औपचारिक करार हो गया. कंपनी की टीम धनबाद पहुंच चुकी है और इस सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी है. आरसीडी ने अंडरपास निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने की दिशा में भी कदम बढ़ा दिया है. गया पुल से होर्डिंग व दुकान हटाने के लिए नगर निगम को नोटिस जारी किया गया है, जबकि रेलवे गोदाम को हटाने के लिए रेलवे प्रशासन को भी नोटिस दिया गया है. पिछले सप्ताह शीला कंस्ट्रक्शन ने आरसीडी को 57 लाख रुपये की बैंक गारंटी के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किये थे. दस्तावेजों और बैंक गारंटी के सत्यापन के बाद बुधवार को दोनों पक्षों के बीच औपचारिक समझौता हुआ. अब पहले चरण में अंडरपास स्थल पर मौजूद अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया जाएगा, इसके बाद निर्माण कार्य की शुरुआत की जायेगी.
28.34 करोड़ की लागत से बनेगा नया अंडरपास :
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि अंडरपास निर्माण की अनुमानित लागत 28.34 करोड़ रुपये है. करार के तहत शीला कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभालेगी. नया अंडरपास, वर्तमान गया पुल अंडरपास से करीब 14.9 मीटर की दूरी पर बनाया जायेगा. इसकी लंबाई 40 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर होगी. यह मार्ग श्रमिक चौक से शुरू होकर पूजा मंडप के बगल से होते हुए रेलवे गोदाम और पेट्रोल पंप के पास मुख्य सड़क से जुड़ेगा. निर्माण के दौरान रेलवे गोदाम समेत कुछ मकान और दुकानों को हटाया जायेगा.अंडरपास निर्माण में सहयोग करे जनता : पूर्व मेयर
पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि अंडरपास निर्माण में धनबाद की जनता सहयोग करे. लंबे समय के बाद अंडरपास का निर्माण हो रहा है. अंडरपास निर्माण से गया पुल क्षेत्र में ट्रैफिक की बड़ी समस्या का समाधान होगा. साथ ही बैंक मोड़ और स्टेशन रोड की ओर आवागमन सुगम होगा. स्थानीय लोगों को वर्षों से जिस परियोजना का इंतजार था, वह अब मूर्त रूप लेने जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है