Dhanbad News : धनबाद जिले के सभी प्रखंडों में कृषि हाट निर्माण की कवायद तेज हो गयी है. इसको जिले के सभी अंचलाधिकारियों ने सरकारी भूमि चिह्नित करने के लिए सभी हल्का कर्मचारियों को जल्द भूमि चिह्नित कर प्रतिवेदन मांगा है. सरकार के कृषि निर्देशक भोर सिंह यादव ने उपायुक्त आदित्य रंजन को निर्देश दिया है कि प्रस्तावित भूमि सरकारी हो एवं जिसका क्षेत्रफल 1000 मीटर में हो. भूमि अभिलेखों में चारागाह, तालाब, कब्रिस्तान, श्मशान घाट, खलिहान या अन्य प्रतिबंधित श्रेणी में दर्ज न हो. साथ ही, भूमि के ऊपर से कोई हाइटेंशन तार, ट्रांसमिशन लाइन न गुजरे हो. भूमि पारंपरिक रूप से लगने वाला साप्ताहिक बाजार हो, ताकि निर्माण के बाद उसका सदुपयोग हो सके.
बाघमारा प्रखंड में पांच स्थानों पर लगता है हाट
बाघमारा प्रखंड के माटीगढ़, बड़ा पांडेडीह, मुराइडीह में बीसीसीएल की भूमि पर वहीं राज्य सरकार की जमीन पर, फुलरीटांड़, कतरास व राजगंज में साप्ताहिक हाट लगते हैं. यहां के हाटों में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच कर बाजार करते हैं.क्या कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी
जिले के सभी प्रखंडों में कृषि हाट बाजार का निर्माण किया जाना है. उसको लेकर सभी अंचलों से भूमि की मांग की गयी है. तोपचांची, निरसा एवं बलियापुर से जमीन मिल गयी है. शेष जगह से जमीन अभी तक नही मिली है. विपिन मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी, धनबादडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है