23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: महिलाओं को लुभा रही डिजायनर कुर्ती व साड़ी, होम डेकोरेटिव आइटम के साथ लजीज व्यंजनों का लगा है स्टॉल

मारवाड़ी महिला समिति ने लगाया आनंद मेला, खूब हुई खरीदारी

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का दो दिवसीय आनंद मेला शुक्रवार को सिद्धि विनायक धनसार में शुरू हुआ. इसका उद्घाटन सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगेड़िया व सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया. मंजू बगेड़िया ने कहा कि धनबाद शाखा पिछले 52 वर्षों से मेला लगा रही है. समिति की जिलाध्यक्ष शारदा बजाज ने अतिथियों का स्वागत किया. मेला शनिवार को सुबह दस बजे से रात्रि नौ बजे तक रहेगा. इससे होनेवाली आय सामाजिक कार्यों पर खर्च होगा. मेला में 70 स्टॉल लगे हैं. स्थानीय स्टॉल के साथ ही दूसरे प्रांत के भी स्टॉल लगे हैं. डिजायनर कुर्तीज, साड़ी, ज्वेलरी, ड्रेस मैटेरियल, लुभावनी राखी, भगवान के पोशाक, होम डेकोरेटिव आइटम के साथ लजीज व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया है. मनोरंजक गेम व बच्चों के ड्राइंग कंपीटीशन कराया गया.

ये हैं सक्रिय :

मेला को सफल बनाने में सचिव सुधा खेतान, कोषाध्यक्ष अंज गुप्ता, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला तुलस्यान, विमला बंसल, अरुणा भगानिया, किरण गोयनका, सारिका सिंगल, अनीता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, रानी लुहारूका, प्रीति पी अग्रवाल, प्रीति एस अग्रवाल, अनीता मुकिम, विनिशा लुहारीवाल, अन्नपूर्णा हड़ौदिया, मैना भोजगढ़िया, कल्पना पटौदिया, अनीता मिश्रा, इंदु तायल, सुलोचना सांवरिया, शिल्पा, ऊषा, सुषमा, किरन अग्रवाल, सीमा, लक्ष्मी दास रामपुरिया, शकुंतला कटेसरिया, ममता, कृष्णा, संतोष गुटगुटिया, रिद्धि शर्मा, कमलेश अग्रवाल, श्वेता जैन आदि सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel