24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : अनुकंपा नियोजन शिविर 4.0 में 127 अभ्यर्थियों को सौंपे गये नियुक्ति पत्र

सीएमडी ने कहा-अपने सामाजिक दायित्वों को भी गंभीरता से निभा रहा बीसीसीएल

बीसीसीएल ने शुक्रवार को कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित अनुकंपा नियोजन शिविर 4.0 के दौरान 127 पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत के पश्चात नियुक्ति पत्र वितरण की औपचारिक शुरुआत सीएमडी द्वारा पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर की गयी. इसके बाद अन्य निदेशकों, श्रमिक संगठनों एवं विभाग प्रमुखों द्वारा भी नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने नव-नियुक्त कर्मियों को बीसीसीएल परिवार में शामिल होने पर शुभकामनाएं दीं. कहा कि यह अवसर न केवल व्यक्तिगत, बल्कि सामाजिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. बीसीसीएल न केवल खनन कार्य में अग्रणी है, बल्कि अपने सामाजिक दायित्वों को भी गंभीरता से निभा रहा है. अनुकंपा नियोजन के माध्यम से हम 127 परिवारों को जीवन की नई दिशा दे रहे हैं. बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) रमैया ने बीसीसीएल की विगत वर्षों की प्रगति, सीएसआर गतिविधियों तथा संस्थान की सामाजिक प्रतिबद्धताओं पर प्रकाश डाला. मौके पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल के अलावा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक, कर्मचारी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का मंच संचालन जनसंपर्क विभागाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने किया.

जनवरी से अबतक 349 नियुक्ति पत्र वितरित :

सूचना के मुताबिक बीसीसीएल ने इस वर्ष जनवरी से अब तक 349 नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं. पिछले वर्षों में भी अनुकंपा नियोजन के क्षेत्र में लगातार वृद्धि हुई है. वर्ष 2023 में 346 और वर्ष 2024 में 474 नियुक्तियां दी गयी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel