धनबाद.
झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य इकाई रांची के निर्देशानुसार रविवार को सहायक अध्यापकों ने धनबाद विधायक राज सिन्हा एवं झरिया विधायक रागिनी सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. सहायक अध्यापक अशोक चक्रवर्ती, मनोज राय, रवींद्र नाथ महतो, गोरखनाथ गुप्ता एवं दुर्गाचरण महतो, सुमनलता पांडेय, संजय प्रजापति, बसंत सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. सहायक अध्यापकों ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2019 के समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने सार्वजनिक सभाओं और झारखंड मुक्ति मोर्चा के घोषणा पत्र में सहायक अध्यापकों से वादा किया था कि सरकार बनने के तीन माह के भीतर पारा शिक्षकों को वेतनमान दिया जाएगा. आज भी यह सपना अधूरा है.विधानसभा का घेराव करने की चेतावनी
सहायक अध्यापकों की मांगों में समान कार्य के बदले समान वेतन देना, विभागीय अधिकारियों द्वारा फर्जी शैक्षणिक संस्थान का हवाला देते हुए करीब 1700 सहायक अध्यापकों को कार्यमुक्त करने के आदेश को निरस्त करना, मृत सहायक अध्यापकों के आश्रित को अनुकंपा का लाभ देना आदि शामिल हैं. कहा है कि उनकी समस्याओं का निदान विधानसभा सत्र के पहले नहीं हुआ तो चार से सात अगस्त तक विधानसभा का घेराव किया जायेगा. यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सहायक अध्यापक रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. मौके पर अशोक चक्रवर्ती, मनोज राय, दुर्गाचरण महतो, संजय प्रजापति, बसंत सिंह, रवींद्र नाथ महतो, गोरखनाथ गुप्ता, गिरींद्र यादव, नारायण झा, सुमन लता पांडेय, दीपक कुमार, विरेंद्र रवानी, कौशल कुमार, शंभू शर्मा, विजय राम, मनोज सहानी, संतोष गोराई, नीलू कुमारी, राकेश महतो, विक्रम केशरी, ओमप्रकाश, शिवदयाल पासवान, संतोष दास आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है