Dhanbad News : कांको मोड़ के समीप राजगंज-महुदा फोरलेन मार्ग स्थित वीरबल मंडल के बाबा हेचरी अंडा फार्म के मैनेजर रहे दिलीप मंडल की मौत के बाद परिजनों ने शव फार्म के पास रख मुआवजे की मांग की. समाचार लिखे जाने तक शव वहीं पर रखा हुआ था. मृतक फाटामहुल पंचायत के उदलबनी गांव का निवासी था. धरना पर बैठे मृतक के भाई सागर मंडल ने बताया कि दिलीप उस फॉर्म में मैनेजर था. बीते 20 साल से काम कर रहा था.
तीन दिन पहले वाहन की चपेट में आकर हुआ था घायल
तीन दिन पूर्व कंपनी के काम से बाइक से जाने के दौरान कंपनी के गेट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया था. इलाज के लिए असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान बुधवार को वहां उसकी मौत हो गयी. उसके बाद शव को एम्बुलेंस में लाकर यहां रखा गया है. सूचना पाकर फॉर्म के मालिक वीरबल मंडल ने मृतक के परिजनों से वार्ता शुरू की, लेकिन समझौता नहीं हो पाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है