Dhanbad News : बीसीसीएल जियलगोड़ा कॉ-ऑपरेटिव सभागार में मंगलवार को झारखंड के पूर्व नगर विकास मंत्री सह जमसं बच्चा गुट के पूर्व महामंत्री बच्चा सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें संगठन की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि संघ के केंद्रीय संगठन मंत्री मृणालकांत सिंह ने कहा कि बच्चा बाबू ने मंत्री रहते हुए झरिया का कायाकल्प किया था. पूरे धनबाद जिले में विकास दिखता था. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर अमरजीत यादव, संजय तिवारी, संतोष पाठक, भोला प्रसाद यादव, अनामिका, सिमी, सलोनी, राजनाथ राय, शंकर लोहार, अविनाश सिंह, कमलेश यादव, निर्मल पांडेय, दीपेंद्र, रौशन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है