Baghmara Mine Collapse: बाघमारा (धनबाद)-बाघमारा थाना क्षेत्र में बीसीसीएल की ब्लॉक दो परियोजना के केशरगढ़ जमुनिया शिव मंदिर के पास बंद सी पैच खदान (चमगादड़ अवैध खदान) में चाल धंसने की सूचना पर बुधवार को यहां पहुंचे गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के साथ धनबाद सांसद ढुलू महतो के समर्थकों ने धक्का-मुक्की की और उन्हें वापस लौटने पर मजबूर किया. यही नहीं, जायजा लेने पहुंचे बीसीसीएल के अधिकारियों को भी वहां हंगामा कर रहे लोगों के डर से लौटना पड़ना. देर शाम बाघमारा पहुंची एनडीआरएफ टीम को भी रोकने की कोशिश की गयी, पर पुलिस की मदद से टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां देर रात रेस्क्यू शुरू करने की बात कही. एनडीआरएफ की 33 सदस्यीय टीम संतोष पठानिया के नेतृत्व में पहुंची है. बीसीसीएल की एक टीम भी सीआइएसएफ के साथ है. बाघमारा के अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो के आने पर टीम मलबा हटाने का कार्य प्रारंभ करेगी.
कोयला माफियाओं ने हर रास्ते पर बिठा दिया था पहरा
मंगलवार की रात नौ बजे यह सूचना आयी कि सी पैच खदान में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से कई लोग दब गये, जिनमें पांच लोगों के मारे जाने और करीब आधा दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की गयी. बताया गया कि चार-पांच घायलों का इलाज किसी अज्ञात जगह पर कराया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि कोयले के अवैध खनन के लिए करीब डेढ़ दर्जन लोग बंद खदान के अंदर गये थे. सरफेस से लगभग 50 मीटर अंदर कोयला काटा जा रहा था, तभी चाल धंस गयी. इससे कोयला तस्करों में अफरातफरी मच गयी. मामला प्रकाश में न आये इसके लिए वहां आने वाले हर रास्ते पर पहरा बिठा दिया गया. किसी को भी उस इलाके में जाने नहीं दिया जा रहा था.
अंगरक्षकों ने सांसद को भीड़ से निकाला
जानकारी मिलने पर बुधवार दोपहर एक बजे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक सरयू राय एक साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां धनबाद से भाजपा सांसद ढुलू महतो के समर्थकों ने दोनों राजनेताओं को रोक दिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की. गिरिडीह सांसद का आरोप है कि उनको खाई में गिराने का प्रयास किया गया. उनके साथ मौजूद सुरक्षा गार्डों ने उनको संभाला. इस बीच कतरास, तोपचांची व बाघमारा पुलिस ने दोनों राजनेताओं को अपने सुरक्षा घेरे में लेकर बाहर निकाला. इस बीच ढुलू महतो समर्थकों ने सीपी चौधरी वापस जाओ के नारे लगाये. इस पर आजसू समर्थक भी आक्रोश में आ गये और भाजपा समर्थकों के साथ भिड़ गये. पुलिस की मौजूदगी में आधे घंटे तक दोनों के समर्थक एक दूसरे को ललकारते रहे. पुलिस ने किसी तरह भाजपा समर्थकों को वहां से हटाया.
ये भी पढ़ें: अब इमरजेंसी ट्रेन टिकट के भी नियम बदले, इस दिन स्वीकार नहीं होगा आवेदन, ये है लेटेस्ट अपडेट
थाने में धरना पर बैठे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, सरयू राय लौटे
विरोध के कारण सरयू राय वहां से लौट गये, जबकि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी बाघमारा थाने में जाकर धरना पर बैठ गये. घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के सामने नहीं आने पर वह खुद शिकायतकर्ता बन गये. उन्होंने बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह को शिकायत पत्र सौंपा. अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनको अवैध खनन में चाल धंसने से कई लोगों के दबे होने की सूचना मिली है. इस पर शीघ्र कार्रवाई की जाये. बाद में एनडीआरएफ की टीम के आने की सूचना पर उन्होंने धरना समाप्त किया.
सांसद ने मृतकों व आरोपियों का नाम लिखा
बकौल सांसद, मलबे में दबे लोगों में गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के कुंडलवाडीह निवासी अब्दुल अजीज पिता गनी मियां, गांडेय थाना क्षेत्र का मो अफजल पिता शफीक अंसारी, दिलीप साव पिता बूटन साव, सलीम अंसारी पिता गुल मोहम्मद और जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पुर्जीवती गांव का जमशेद अंसारी शामिल हैं. सांसद के अनुसार, घटनास्थल से कुछ दूर कोयला लदा ट्रक (जेएच 10डीडी 6555) था, जिसे पकड़ा गया. उन्होंने अपने शिकायत में कहा है कि बाघमारा थाना क्षेत्र की केशरगढ़ बस्ती के पिंटू महथा, दिवाकर महथा, मिथुन महथा, गगन महथा पिता केशर महथा, विपिन महथा पिता केठी महथा के अलावा अन्य पांच-छह लोग इस मामले में शामिल हैं. ये सभी उनके साथ उलझने का प्रयास कर रहे थे. घटना की लीपापोती का प्रयास भी कर रहे थे. सांसद ने घटना की गंभीरता से जांच कर दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
सांसद ने थानेदार को लगायी फटकार
सांसद ने थाना प्रभारी अजीत कुमार को जमकर फटकार लगायी. सांसद ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें मरवाना चाहती है. उनके सूचना देने के बाद भी पुलिस वहां नहीं पहुंची. उन्होंने कहा कि कोयला माफियाओं का मन इस कदर बढ़ गया कि वे सांसद पर हमला करने लगे हैं, फिर भी पुलिस ने वैसे लोगों को गिरफ्तार नहीं किया. पुलिस लीपापोती करने में लगी है. मरे लोगों पर मिट्टी डाल लीपापोती की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि 10-10 लाख रुपये देकर सौदेबाजी की गयी है.
माफियाओं ने पत्रकारों को धमकाया
बुधवार सुबह घटनास्थल पर कवरेज करने गये पत्रकारों को कोयला माफियाओं ने धमकाया. उनको बलपूर्वक वहां जाने से रोक दिया. रात से ही कोयला तस्करों के गुर्गे सभी चौक-चौराहों पर खड़े थे. किसी को भी घटनास्थल पर नहीं जाने दे रहे थे.
कोयला माफियाओं को चंद्रप्रकाश चौधरी की खुली चुनौती
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि कोयला माफियाओं को खुली चुनौती है. हम डरनेवाले नहीं हैं. कोयला चोरों को ना कभी संरक्षण दिया हूं और ना ही देंगे. कोयला चोरी की छूट किसी को नहीं देंगे. अगर कोयला माफिया फरियाने के मूड में हैं, तो एक इशारे पर आजसू कार्यकर्ता खदेड़ कर रख देंगे.
बीसीसीएल के जीएम हैं जिम्मेदार-सरयू राय
विधायक सरयू राय ने कहा कि सर्वप्रथम बीसीसीएल के जीएम जिम्मेदार हैं, जिनके एरिया में यह अवैध खनन हो रहा था. सीआइएसएफ और स्थानीय प्रशासन की भूमिका भी संदेह से परे नहीं है. धनबाद में सीबीआइ का ऑफिस है, उसे स्वतः संज्ञान लेकर मामले की जांच करनी चाहिए. जब शराब घोटाले की जांच सीबीआइ कर सकती है और बड़े-बड़े लोग जेल भेजे जा सकते हैं, तो अवैध खनन मामले की जांच भी सीबीआइ से होनी चाहिए कि वे कौन लोग हैं, जो इस अपराध के पीछे हैं और शासन-प्रशासन सभी उनके आगे नतमस्तक हो जाते हैं. मैं सदन में मामले को उठाऊंगा.
कोयला चोरों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई
बीसीसीएल ब्लॉक दो के जीएम जीसी साहा ने कहा कि प्रबंधन कोयला चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. अवैध मुहानों की भराई भी की जा रही है. असामाजिक तत्व चेतावनी के बाद भी रात के अंधेरे में मुहानों को खोल देते हैं. इसकी शिकायत थाना में की गयी है.
मामले की छानबीन कर होगी कार्रवाई
बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने पांच नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई करेगी.
सांसद की शिकायत पर जांच शुरू
बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि सांसद की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गयी है. अवैध खदान में हुई दुर्घटना का अनुसंधान चल रहा है. एनडीआरएफ के रेस्क्यू के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.