धनबाद.
लगातार बारिश के कारण सोमवार को सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर से निकलने वाला बगुला फीडर ब्रेकडाउन हो गया. इससे सरायढेला के विभिन्न इलाकों में बिजली गुल हो गयी. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे बगुला फीडर संबंधित अंडरग्राउंड केबल में खराबी आने से बगुला बस्ती व अन्य इलाकों में बिजली कटी. सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग शुरू कर अपराह्न एक बजे खराबी का पता लगाया गया. लगातार हो रही बारिश में मरम्मत के काम में देर हुई. शाम लगभग पांच बजे खराबी को दूर कर विभिन्न इलाकों में बिजली बहाल की गयी.विभिन्न इलाकों में जला ट्रांसफॉर्मर, 36 घंटे बाद हुआ इंस्टॉल
शनिवार शाम से शुरू हुई बारिश में शहर के विभिन्न जगहों पर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर जल गये थे. हीरापुर पार्क मार्केट, मंझलाडीह, सरायढेला के ओजोन गैलेरिया मॉल के पास समेत वासेपुर, भूली व मेमको में लगे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में खराबी आयी थी. रविवार को सभी ट्रांसफॉर्मरों को मरम्मत के लिए डीआरडब्ल्यू भेजा गया था. वहीं सोमवार की शाम से रात के बीच सभी इलाकों में ट्रांसफॉर्मरों को इंस्टॉल किया गया. देर रात इन इलाकों में बिजली सप्लाई शुरू की गयी. लगभग 36 घंटे से ज्यादा समय तक इन इलाकों में बिजली कटी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है