धनबाद बार एसोसिएशन के सत्र 2025-2027 के लिए होने वाले चुनाव के लिए पहले दिन विभिन्न पदों के 36 उम्मीदवारों ने पर्चा खरीदा. नामांकन पत्र की बिक्री सात अगस्त तक होगी. सात, आठ व 11 अगस्त को नामांकन प्रक्रिया होगी. 16 पदों के लिए होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पहले दिन अमरेंद्र कुमार सहाय व कंसारी मंडल ने पर्चा खरीदा.
इन्होंने खरीदा नामांकन पर्चा :
उपाध्यक्ष पद के लिए धनेश्वर महतो, पीके भट्टाचार्य, सुबोध कुमार उर्फ चीकू केशरी, जयंत चक्रवर्ती, राजदेव यादव, महासचिव के लिए दीपनारायण, रंजीत कुमार साव, जितेंद्र कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष के लिए दिवाकर प्रसाद श्रीवास्तव, आनंद कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार प्रसाद, संयुक्त सचिव के लिए अमरदीप कुमार राय, ब्रजकिशोर उर्फ कर्ण, गजेंद्र कुमार, जगरनाथ महतो, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) के लिए नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, सुभाशीष चक्रवर्ती, कुंदन कुमार वर्मा, संदीप कुमार महतो, आशीष कुमार, राजेंद्र गोप, गवर्निंग काउंसिल के लिए आनंद कुमार उपाध्याय, अमित कुमार मोदक, दीपक कुमार रुइया, जयशंकर उर्फ जय सिंह, विभाष कुमार महतो, संजय कुमार मंडल, कृष्णकांत सिंह, संजय कुमार मंडल, मो कलीम, मनोज कुमार रवानी, संदीप कौशल उर्फ संदीप सिन्हा, मुन्ना कुमार पासवान, चंदन प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार सिन्हा ने नामांकन पत्र खरीदा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है