धनबाद.
धनबाद की दो प्रमुख फ्लाइओवर (बैंक मोड़ और बरमसिया) की हालत खराब है. बैंक मोड़ फ्लाइओवर की मरम्मत चल रही है, वहीं बरमसिया रेलवे ओवर ब्रिज के गार्डवाल की मरम्मत का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है. डीसी के आदेश को आठ दिन गुजर चुके हैं, लेकिन रविवार तक ना तो रेलवे ने गार्डवाल की मरम्मत की पहल की और ना ही आरसीडी ने एप्रोच रोड का काम शुरू किया.21 जून को डीसी ने दिया था निर्देश
21 जून को समाहरणालय में डीसी आदित्य रंजन ने रेलवे को गार्डवाल निर्माण और आरसीडी को एप्रोच रोड सुधार का काम तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद बरमसिया फ्लाइओवर पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी. फ्लाइओवर के तीनों ओर बैरिकेडिंग की गयी थी, लेकिन एक साइड की बैरिकेडिंग टूट चुकी है. फ्लाइओवर पर भारी वाहनों पर रोक है, इसके बाद भी यहां जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग जाती है.
पांच जुलाई से बैंक मोड़ फ्लाइओवर के दोनों लेन होंगे चालू
फिलहाल बैंक मोड़ फ्लाइओवर की मरम्मत जारी है. अभी सिर्फ एक लेन चालू है. ऐसे में सारा दबाव बरमसिया फ्लाइओवर पर है. हालांकि, प्रशासन ने घोषणा की है कि पांच जुलाई से फ्लाइओवर के दोनों लेन चालू कर दिये जायेंगे, जिससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.दो विभागों के बीच फंसी जनता
बरमसिया ओवरब्रिज का गार्डवाल रेलवे को तथा एप्रोच रोड का निर्माण आरसीडी को करना है. आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने कहा, रेलवे जब तक गार्डवाल नहीं बनायेगा, हम एप्रोच रोड का काम शुरू नहीं कर सकते. गार्डवाल बनने के बाद ही एप्रोच रोड का काम शुरू किया जा सकता है. वहीं रेलवे की ओर से अब तक कोई स्पष्ट पहल नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है