24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा बीबीएमकेयू

Dhanbad News: बीबीएमकेयू का स्थापना दिवस आज

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) अपनी स्थापना के आठ वर्ष पूरे कर चुका है. 23 मार्च 2017 को विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित गजट का प्रकाशन हुआ था. सीमित संसाधनों के बावजूद बीबीएमकेयू ने शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है. विश्वविद्यालय के छात्रों ने हाल ही में नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय अंतर-विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया. इसके अलावा, राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए कहा कि संसाधनों के सीमित होने के बावजूद बीबीएमकेयू ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. आने वाले वर्षों में संसाधनों के बेहतर उपयोग और नये अवसरों के माध्यम से विश्वविद्यालय को और ऊंचाइयों तक ले जाने की योजना है. उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया है.

लड़कियों के लिए वरदान बना बीबीएमकेयू :

बीबीएमकेयू केवल खेल और कला के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि उच्च शिक्षा में लड़कियों के लिए भी एक वरदान साबित हो रहा है. विश्वविद्यालय धनबाद, बोकारो और आसपास के जिलों की छात्राओं को उच्चतर शिक्षा के नये अवसर प्रदान कर रहा है. आज बीबीएमकेयू के सभी पाठ्यक्रमों में लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक है. पीजी पाठ्यक्रमों में 70 प्रतिशत तक छात्राएं नामांकित हैं, जबकि स्नातक (यूजी) स्तर पर सत्र 2024-28 में यह संख्या 60 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है. विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से धनबाद और बोकारो की लड़कियां उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रह रही हैं. वर्तमान में बीबीएमकेयू में 27 पीजी विभाग संचालित हो रहे हैं. इसके अलावा, एलएलबी, बीए-एलएलबी, बीएड, एमएड, एमबीबीएस और कई अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जा रही है. विश्वविद्यालय का यह योगदान क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी अहम भूमिका निभा रहा है.

स्थापना दिवस पर आज होग कार्यक्रम :

बीबीएमकेयू के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को विवि परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा महोत्सव में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले छात्र अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही कुलपति शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel