Dhanbad News : बीसीकेयू मुगमा एरिया कमेटी की बैठक बुधवार को निरसा पार्टी कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुगमा क्षेत्र में हो रही व्यापक रूप से कोयला चोरी, मजदूरों की समस्या, प्रबंधन के उदासीन रवैया, मजदूरों की समय पर पदोन्नति, आउटसोर्सिंग कर्मियों का वेतनमान, एमडीओ साझा राजस्व मोड में चलने वाले गोपीनाथपुर कोलियरी के मजदूरों की समस्या सहित अन्य मांगों को लेकर 9 से 11 अगस्त तक तीन दिवसीय बंदी पर चर्चा हुई. इस दौरान यूनियन के महासचिव विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि मुगमा एरिया में तीन दिवसीय बंदी में जुट जाना चाहिए. मजदूरों का हक दिलाने के लिए यूनियन प्रतिबद्ध है. मौके पर रामजी यादव, लालू ओझा, रंजन सिंह, अमित मुखर्जी, हरेराम, मागन बाउरी, तारकनाथ रोहिदास, समीर मरांडी, विनय सिंह, उत्तम कर, किशोर माजी, बापी गोप, मो अख्तर, तापस चटर्जी, दीपक सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है