जिले के स्कूलों के लिए “नो कॉस्ट लो कॉस्ट ” (कम लागत/बिना लागत) की शुरुआत होगी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों का चयन किया जायेगा. इसका उद्देश्य है उन स्कूलों को प्राथमिकता देना, जो बिना या कम लागत में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि उच्च लागत वाली आवश्यकताओं के लिए उनका चयन किया जा सके. इसके लिए उपायुक्त आदित्य रंजन ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष झा, एडीपीओ आशीष कुमार, डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी समेत अन्य के साथ बैठक की. यह चयन प्रक्रिया शिक्षा मंत्रालय की एक योजना का हिस्सा है, इसका उद्देश्य स्कूलों को अपग्रेड करना है.
स्कूलों को मिलेगा लाभ :
इस योजना में स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए, विशेष रूप से बच्चों के लिए नयी तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल-कूद की व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जायेगा. धनबाद में, “नो कॉस्ट लो कॉस्ट ” में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों का चयन, इस योजना के तहत, राज्य स्तर पर उच्च लागत वाली आवश्यकताओं के लिए किया जायेगा.100 अंकों पर होगी रैंकिंग : योजना के तहत 100 अंकों पर स्कूलों की रैंकिंग की जायेगी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों का चयन कर वहां जरूरी व्यवस्था करायी जायेगी. जुलाई के पहले सप्ताह में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
जर्जर विद्यालय भवनों की प्राथमिकता के आधार पर होगी मरम्मत :
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने जिले की शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण सुधार करने के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी, जर्जर विद्यालय भवनों की मरम्मती, लाइब्रेरी निर्माण, पुस्तक वितरण, नोट बुक वितरण, शिक्षकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम, विद्यार्थियों के प्रोत्साहन सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उपायुक्त को विभिन्न स्कूलों की जर्जर स्थिति से अवगत कराया. उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों के भवन की स्थिति की रिपोर्ट बनाने तथा जर्जर भवनों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.लाइब्रेरी का हो निर्माण :
उन्होंने कहा कि जल्द ही विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी लाइब्रेरी का निर्माण कराया जायेगा. वहीं मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में जिला में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है