24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bharat Bandh 2024: धनबाद में भारत बंद असरदार, अभद्र टिप्पणी से भड़के बंद समर्थकों ने दुकानदार को पीटा

Bharat Bandh 2024: धनबाद के बाघमारा क्षेत्र में भारत बंद असरदार रहा. बंद समर्थकों के साथ पुलिस की नोंक-झोंक भी हुई. बंद समर्थकों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की और उसके खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी.

Bharat Bandh 2024: बाघमारा (धनबाद), शंकर प्रसाद साव: अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी एवं आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का बाघमारा में व्यापक असर रहा. डुमरा, बाघमारा, लुतीपहाड़ी,  खानुडीह बसंती चौक समेत अन्य चौक-चौराहों को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया. इसमें महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लीं. टायर जलाकर बंद समर्थकों ने विरोध जताया. बंद के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. अभद्र टिप्पणी से भड़के बंद समर्थकों ने एक दुकानदार से मारपीट कर दी और उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. धनबाद में बंद समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया.

पुलिस के समझाने पर सड़क से हटे बंद समर्थक

भारत बंद को लेकर हरिणा नेहरू चौक के समीप भीम आर्मी द्वारा सड़क जाम की गयी. इस दौरान नोंक-झोंक भी हुई. कुछ देर तनाव का माहौल बना रहा. बाघमारा  थानेदार  चिरंजीत प्रसाद एवं बरोरा थाना प्रभारी विकास कुमार ने बंद समर्थकों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. दोपहर 12 बजे बंद समर्थकों ने पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने पर जाम हटा लिया और वापस घर लौटने लगे.

Bharat Bandh 2024 Dhanbad 1
बंद मॉल

बंद समर्थकों ने दुकानदार से की मारपीट

भारत बंद के दौरान स्थानीय दुकानदार विनोद साव ने बंद समर्थकों पर अभद्र  टिप्पणी कर दी. इससे बंद समर्थक भड़क गए और दुकानदार के साथ मारपीट कर दी. इससे स्थिति बिगड़ गयी. मौके पर मौजूद बाघमारा और बरोरा थाना प्रभारियों ने तुरंत भीड़ को नियंत्रित करते हुए दुकानदार को भीड़ के चंगुल से बाहर निकाल कर थाने लाया. दुकानदार की अभ्रद टिप्पणी से आक्रोशित भीम आर्मी के समर्थकों ने फिर से सड़क जाम कर दी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बाघमारा, कतरास, भाटडीह एवं मधुबन थाना के प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. हरिना चौक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. शाम चार बजे बंद समर्थकों द्वारा दुकानदार के खिलाफ बरोरा थाने में लिखित शिकायत की गयी. इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ. झामुमो के कार्यकर्ता भी बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर डटे रहे. 

ब्लॉक दो ओसीपी कोलियरी में भी बंद का रहा असर

बंद का असर कोलियरियों में रहा. सड़क जाम के कारण बीसीसीएल के ब्लॉक दो ओसीपी में फस्ट  एवं सेकंड  शिफ्ट  के अधिकतर मजदूर ड्यूटी पर पहुंच नहीं पाये.  बंद समर्थकों द्वारा बंद किये जाने  के कारण कोयले का उत्पादन व डिस्पैच आठ घंटे तक बाधित रहा. कुछ अधिकारी पैदल किसी तरह ड्यूटी पर पहुंचे. जाम हटने के बाद स्थिति समान्य हो गयी.

Bharat Bandh 2024 Dhanbad 5
Bharat bandh 2024: धनबाद में भारत बंद असरदार, अभद्र टिप्पणी से भड़के बंद समर्थकों ने दुकानदार को पीटा 6

Also Read: Bharat Bandh 2024: रामगढ़ के भुरकुंडा कोयलांचल समेत पतरातू में भारत बंद असरदार, ठप रही कोयले की ट्रांसपोर्टिंग

Also Read: Kal Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद, झामुमो और झारखंड कांग्रेस ने किया समर्थन

Bharat Bandh 2024 Dhanbad 2
भारत बंद को लेकर बंद दुकानें
Bharat Bandh 2024 Bokaro
बोकारो में भारत बंद कराने सड़क पर उतरे समर्थक
Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel