धनबाद.
सड़क दुर्घटना में रविवार को भूली सी ब्लॉक निवासी प्रेमलता देवी (26 वर्ष) की मौत हो गयी. वह अपने पति दीपक पाठक के साथ बाइक (जेएच10 बीयू 8912) पर सवार होकर गोमो स्थित अपने रिश्तेदार के घर से भूली लौट रही थी. बाइक पर उनके दो बच्चे भी सवार थे. इसी दौरान राजगंज एटलेन सड़क के पास अचानक एक लावारिश पशु उनकी बाइक के सामने आ गया. ऐसे में तेज गति के कारण बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में बाइक सवार दीपक पाठक पत्नी व दोनों बच्चों समेत सड़क पर गिर गये. इससे उनकी पत्नी प्रेमलता के सिर में गंभीर चोट आयी थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद प्रेमलता देवी को मृत घोषित कर दिया.दोनों बच्चों को भी आयी है चोट
इस हादसे में दीपक पाठक के दोनों बच्चों को भी चोट आयी है. एक बच्चे की उम्र चार साल व दूसरे की आयु ढाई साल है. दोनों के हाथ व पैरों में चोट आयी है. रविवार को एसएनएमएमसीएच में सरायढेला पुलिस ने पति दीपक पाठक का फर्दबयान लिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद दोपहर को शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर घटना की सूचना मिलने पर भूली सी ब्लॉक में शोक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है