Dhanbad News: बरटांड़ बस पड़ाव बैरियर सहित नौ सैरातों की ऑन लाइन बीडिंग 27 मार्च को होगी. एमएसटीसी लिमिटेड के पोर्टल के माध्यम से दोपहर 12 से लेकर अपराह्न चार बजे तक बीडिंग होगी. नगर निगम का 17 सैरात व पार्किंग है. 12 मार्च को ऑन लाइन बीडिंग में आठ सैरातों की बंदोबस्ती हो चुकी है. शेष नौ सैरातों के लिए 27 मार्च को ऑन लाइन बीडिंग होगी.
निम्न सैरातों की होगी 27 को बिडिंगपार्किंग बेस वेल्यू
लिलोरी पार्क पार्किंग 3,05,000 रु
बरटांड़ बस पड़ाव बैरियर 90,11,000 रुकोर्ट कैंपस धनबाद कोहिनूर मैदान 6,82,667 रु
हीरापुर हटिया चौपाटी 11,80,500 रुपार्क मार्केट पार्क ग्राउंड 15,01,000 रु
झरिया टेक्सटाइल मार्केट रोड के दोनों तरफ पार्किंग 4,05,500 रुराजेंद्र मार्केट से ईश्वर लाल चावड़ा मैंशन मार्केट तक एवं नगर निगम गेट से लेकर ईश्वर लाल चावड़ा मेंशन मार्केट तक रोड के दोनों किनारे 9,30,000 रु
शहरपुरा नेहरू मैदान एवं सब्जी मार्केट गुरुद्वारा 10,86,000 रुडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है