धनबाद.
निमियाघाट एनएच में रविवार की देर शाम एक बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में हजारीबाग रोड के विष्णुगढ़ गाल्होबार स्थित दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले विवेक कुमार मिश्रा की मौत हो गयी. वहीं बाइक के पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने एनएच एंबुलेंस से घायलों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेजा. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद विवेक कुमार मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवती की स्थिति गंभीर बनी हुई है.तेज बारिश के कारण सड़क पर खड़े ट्रक से हुई टक्कर
एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि बाइक पर सवार हो दोनों विष्णुगढ़ जा रहे थे. रविवार की शाम तेज बारिश शुरू हो गयी. इसी दौरान बाइक एनएच पर खड़े ट्रक से जा टकरायी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय पुलिस की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची और दोनों को एसएनएमएमसीएच ले आयी. यहां दोनों का इलाज शुरू हुआ. इसके कुछ देर बाद ही युवक की मौत हो गयी. बाइक के पीछे बैठी युवती की पहचान नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है