पुटकी.
धनबाद-बोकारो मार्ग पर करकेंद दुर्गा मंदिर के पास रविवार की सुबह सड़क किनारे खड़े एक एसयूवी से एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार एक युवक कुसुंडा हाजरा बस्ती निवासी नेहाल सिंह ( 25 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार अन्य दो युवक कुर्मीडीह गोधर के दिवाकर कर्मकार और नया बाजार निवासी आशिफ गंभीर रूप से घायल हो गये.भटिंडा फॉल घूमने जा रही थी युवकों की टोली
बताया जाता है कि युवकों की टोली मुनीडीह के भटिंडा फॉल घूमने जा रहा थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की गति काफी तेज थी. किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. इस दौरान करकेंद दुर्गा मंदिर के पास नेहाल सिंह की बाइक सड़क किनारे खड़े एसयूवी से टकरा गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी के पीछे का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुटकी पुलिस पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंदुआडीह ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख सभी को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. एसएनएमएमसीएच पहुंचने पर घायलों का इलाज शुरू हुआ. जबकि नेहाल सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है