सरायढेला थाना क्षेत्र में स्थित दोपहिया वाहन शोरूम गुरुकृपा में नाइट गार्ड का काम करने वाले बलियापुर के ढांगी निवासी नेपाल महतो (39 वर्ष) की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. इसके बाद परिजनों ने मंगलवार को शोरूम के बाहर शव रख जमकर प्रदर्शन किया. मृतक के बड़े भाई निर्मल महतो ने सरायढेला पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में बताया कि सोमवार की शाम लगभग 7.30 बजे नेपाल अपनी बाइक से नाइट ड्यूटी के लिए निकला था. मंगलवार की सुबह शोरूम का एक स्टाफ रवि शंकर उनके घर पहुंचा और बताया कि नेपाल की तबीयत अचानक खराब हो गयी है. उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसी समय वह और स्थानीय कुछ ग्रामीण एसएनएमएमसीएच पहुंचे. देखा कि भाई स्ट्रेचर पर पड़ा हुआ है. उसके मुंह से झाग और नाक से खून निकल रहा है. चिकित्सकों ने उसे पहले ही मृत घोषित कर दिया है. निर्मल महतो का कहना है कि नेपाल की मौत कैसे हुई, पुलिस इसकी जांच कर सच्चाई का पता लगाये.
देर रात तक जारी रहा प्रदर्शन : मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने देर रात तक शोरूम के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची. प्रदर्शनकारी मुआवजा व नियोजन की मांग पर अड़े थे. आक्रोशित बीच-बीच में धनबाद-गोविंदपुर मुख्य सड़क को अवरुद्ध करने का प्रयास भी किया. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को सड़क जाम करने से रोका. आक्रोशित लोगों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर देर शाम मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी.परिजनों का आरोप : मौत के बाद नेपाल को ले गये अस्पताल
परिजनों ने बताया कि लंबे समय से नेपाल महतो गुरु कृपा शोरूम में नाइट गार्ड के रूप में काम कर रहे थे. शोरूम के अधिकारियों ने नेपाल महतो की मौत होने के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है