24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : जिले के प्रखंड कार्यालयों पर भाजपा का विरोध प्रदर्शन

राज बोले-राज्य में ध्वस्त हो चुकी है कानून व्यवस्था, रागिनी ने कहा-वादाखिलाफी व जनविरोधी कार्य कर रही सरकार

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालयों पर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. धनबाद महानगर कमेटी की ओर से गरभुडीह स्थित प्रखंड कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने की. वहीं गोविंदपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष तालेश्वर साव की अध्यक्षता में गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन किया. धनबाद महानगर द्वारा आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा व झरिया विधायक रागिनी सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता हुए. विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, अवैध खनन और योजनाओं की बदहाली चरम पर है. राशन, पेंशन और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं में जनता को राहत नहीं मिल रही. झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सरकार पर वादाखिलाफी व जनविरोधी कार्यों का आरोप लगाया. महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने भी संबोधित किया. प्रदर्शन के बाद धनबाद उपायुक्त के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांगपत्र सौंपा गया. मौके पर मानस प्रसून, राजकुमार अग्रवाल, पंकज सिन्हा, नित्यानंद मंडल, प्रियंका देवी, रीता यादव, अजय निषाद, गोबिंद राउत, सुमन सिंह, गीता सिंह आदि मौजूद थे.

गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन :

गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव महतो, धरनीधर मंडल, धर्मजीत सिंह, दिनेश मंडल, सुजीत चौधरी, बलराम साव, राजेश चौधरी, ओम प्रकाश बजाज, रतिरंजन गिरि, सुमिता दास, नवल सिंह चौधरी, नयन मिश्रा, अवधेश कुमार, शंकर महतो, जगन्नाथ हरि, गोविंद राय किरिटी रूज, राजकिशोर महतो, नीतू शंकर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel