22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : डीएमसी मॉल के सुव्यवस्थित संचालन के लिए निगम ने तैयार की ब्लू प्रिंट

नगर आयुक्त ने समन्वित कार्य योजना तैयार कर शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया

डीएमसी मॉल के सुव्यवस्थित संचालन के लिए शुक्रवार को नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी. मॉल परिसर में आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने एवं सुचारू संचालन के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया गया. मॉल परिसर में बिजली आपूर्ति, पार्किंग व्यवस्था, विज्ञापन नीति, जल निकासी, स्वच्छता प्रबंधन, अग्निशमन सुरक्षा, वेंडर नियमन सहित अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. नगर आयुक्त ने समन्वित कार्य योजना तैयार कर शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, बिजली विभाग के अभियंता, निगम के विज्ञापन, बाजार व स्वच्छता शाखा के अधिकारी उपस्थित थे. नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि बिजली कनेक्शन को प्राथमिकता के आधार पर मॉल की सभी दुकानों में सक्रिय किया जायेगा. पार्किंग क्षेत्र का चिन्हित करते हुए सुगठित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. नगर आयुक्त ने जलकर कि बंदोबस्ती से संबंधित सुरक्षित जमा राशि के निर्धारण को लेकर बैठक की. 10 विभिन्न जलकारों की बंदोबस्ती से संबंधित सुरक्षित जमा राशि का निर्धारण किया गया. बैठक में अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मत्स्यजीवी सहयोग समिति के प्रतिनिधि, मत्स्य पालक समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel