धनबाद.
नौ जुलाई को देशभर में प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल से भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने खुद को अलग कर लिया है. मंगलवार को धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (बीएमएस) के धनबाद स्थित कार्यालय विश्वकर्मा भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें संगठन को मजबूत बनाने, कोल इंडिया को बचाने और श्रमिक हितों की रक्षा के तरीकों पर चर्चा की गयी. इसमें कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा कथित रूप से श्रमिकों के अधिकारों के दमन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय की गयी.विभिन्न मुद्दों को लेकर 23 से चलेगा अभियान
बैठक के बाद अखिल भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय कोयला एवं उद्योग प्रभारी के लक्ष्मण रेड्डी ने मजदूरों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बीएमएस के आगामी अभियान की घोषणा की. बताया कि 23 जुलाई से 17 सितंबर तक अभियान चलाया जायेगा. इसका उद्देश्य कोल इंडिया को बचाना और मजदूरों का शोषण रोकना है. बीएमएस नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर का समर्थन नहीं करेगा और न ही अपने किसी सहयोगी संगठन को इसमें भाग लेने देगा. उन्होंने इस हड़ताल को राजनीतिक से प्रेरित बताया. हालांकि, बीएमएस ने वेज कोड और सोशल सिक्योरिटी कोड का समर्थन किया है. मौके पर एबीकेएमएस के अध्यक्ष संजय चौधरी, माधव सिंह, केके सिंह, मुरारी तांती, उमेश सिंह, सुशील सिंह, राज लाल यादव, सत्य नारायण यादव, नवनीत सिंह, सत्येंद्र कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है