एसएसपी के निर्देश पर धनबाद के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायियों को उपलब्ध कराया गया बॉडीगार्ड वापस ले लिया गया है. श्रावणी मेला में अतिरिक्त बल की तैनाती को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार ने समीक्षा के बाद नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायियों को दिये गये बॉडीगार्ड को क्लोज करने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार धनबाद में कुल 22 लोगों को प्रदान किये गये बॉडीगार्ड को क्लोज किया गया है. क्लोज किये गये पुलिसकर्मियों की तैनाती श्रावणी मेले में की जायेगी. कई पुलिस कर्मियों से जिला में काम लिया जायेगा. बता दें कि श्रावणी मेले को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से धनबाद समेत राज्यभर से पुलिस कर्मियों की तैनाती श्रावणी मेले में करने की तैयारी है. इसके लिए सभी जिलों के पुलिस कप्तान द्वारा कर्मियों की व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है