Dhanbad News: श्री कृष्णा मातृ सदन, रानी बाजार कतरास में धनबाद सोसाइटी ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी की ओर से मंगलवार को स्तनपान जागरूकता सप्ताह मनाया गया. कार्यक्रम में डॉ शिवानी झा ने कहा कि मां के दूध में शिशु के स्वास्थ्य के लिए सभी आवश्यक पोषक तत्व, कैलोरी और तरल पदार्थ होते हैं. यह बच्चे के लिए बहुत जरूरी है. मां का दूध शिशु के मस्तिष्क के विकास को बढ़ावा देता है. मां के दूध से न केवल बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है, बल्कि मानसिक क्षमता का भी विकास होता है. इससे बच्चों को भरपूर पोषण मिलता है. डॉ नेहा प्रियदर्शिनी ने कहा कि परिवार के सहयोग से मां को स्तनपान में मदद मिलती है. उन्होंने गर्भवती महिलाओं को समय रहते सही जानकारी लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं तीसरे दिन मां को दूध नहीं आता, कोलोस्ट्रम जो जन्म के बाद पहले कुछ दिनों में आता है. वह शिशु के लिए बहुत पौष्टिक होता है और उसे संक्रमण से बचाता है. पोषण विशेषज्ञ मनीषा मीनू ने स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पालक, मेथी, सरसों का साग और ब्रोकली जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां आयरन, कैल्शियम, फोलेट और विटामिन ए से भरपूर होती हैं, जो काफी फायदेमंद होती है. मौके पर नर्स गीता देवी, सुनीता देवी, सुमन गोस्वामी, सोनी देवी, पायल कुमारी, मधु कुमारी, पुनीता देवी, डोली कुमारी सहित कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है