24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पांच केंद्रों में बीएससी बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा आज

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से शनिवार को बीएससी बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

धनबाद.

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेएसइसीइबी) की ओर से शनिवार को बीएससी बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. धनबाद में इस परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाएं गये हैं. इनमें प्राणजीवन एकेडमी, संत एंथोनी, खालसा उच्च विद्यालय, डीएवी उच्च विद्यालय और बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय शामिल हैं. यह परीक्षा पहली पानी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 तक होगी. इन पांचों केंद्रों पर कुल 1568 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

जिले के चार केंद्रों में कल होगी एनएनएम प्रवेश परीक्षा

वहीं रविवार 27 जुलाई को जेएसइसीइबी द्वारा एनएनएम प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. धनबाद में इस प्रवेश परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गये हैं. इनमें प्राणजीवन एकेडमी, संत एंथोनी, डीएवी उच्च विद्यालय और बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय शामिल हैं. परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. इसमें धनबाद में 1233 अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं रविवार को ही जेएसइसीइबी द्वारा जीएनएम प्रवेश परीक्षा का भी आयोजन होगा. इसके लिए धनबाद में पांच केंद्र बनाये गये हैं. इनमें प्राणजीवन एकेडमी, संत एंथोनी, डीएवी उच्च विद्यालय, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय धनबाद और बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय शामिल है. पांचों केंद्रों पर कुल 1317 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा दूसरी पाली में अपराह्न 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक होगी.

इंदिरा गांधी बालिका आवासीय के लिए प्रवेश परीक्षा कल

इधर रविवार को ही हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका आवासीय के प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. धनबाद में इस परीक्षा के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोआडीह को केंद्र बनाया गया है. इस परीक्षा में 175 छात्राएं शामिल होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel