24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: एक अगस्त से महंगा होगा जमीन-फ्लैट खरीदना

उपायुक्त आदित्य रंजन ने शहरी इलाकों की जमीन व फ्लैट की सरकारी दरों में अधिकतम 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है. इसके तहत बैंक मोड़ की जमीन सबसे महंगी है. अब 28.01 लाख रुपये प्रति डिसमिल हो गयी है़

धनबाद.

बैंक मोड़, हीरापुर और सरायढेला जैसे इलाकों में अब जमीन व फ्लैट खरीदना और महंगा हो जायेगा. उपायुक्त आदित्य रंजन ने शहरी इलाकों की जमीन व फ्लैट की सरकारी दरों में अधिकतम 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है. यह नयी दरें एक अगस्त से प्रभावी होंगी और उसी दर पर रजिस्ट्री की जाएगी.

बैंक मोड़ इलाके में हुई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

धनबाद के सबसे महंगे इलाके बैंक मोड़ की जमीन की सरकारी दर अब 28.01 लाख रुपये प्रति डिसमिल हो गई है, जो पहले 25.46 लाख रुपये थी. व्यवसायिक दुकानों की कीमत भी 5092 रुपये से बढ़कर 5601.2 रुपये प्रति वर्गफुट हो गयी है. फ्लैट की कीमतें भी बढ़ी हैं और डिलक्स अपार्टमेंट की रजिस्ट्री अब 3113 रुपये प्रति वर्गफुट दर पर होगी.

इन इलाकों में सीधा असर

धनबाद मौजा के वार्ड 30, 31, 32, 33, हीरापुर के वार्ड 26, 27 और सरायढेला के वार्ड 26, 27 में कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. इन क्षेत्रों में पांच से दस प्रतिशत तक वृद्धि की गई है, वहीं कुछ मौजों में जहां अधिक संख्या में रजिस्ट्री होती है, वहां 10 से 20 फीसदी तक दरें बढ़ी हैं.

हर दो साल पर होती है समीक्षा

सरकारी प्रावधानों के तहत हर दो साल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन की सरकारी दरों की समीक्षा की जाती है. 2023 में भी दरों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई थी. इस बार भी उसी क्रम में रिवाइज दरें तय की गई हैं.

नयी दरों पर एक नजर (1 अगस्त से लागू) :

मौजा वार्ड आवासीय दर (रु./डिसमिल) व्यवसायिक दर (रु./डिसमिल)

धनबाद 32 11,67,188 28,01,200हीरापुर 26 8,93,420 21,43,208सरायढेला 22 4,26,349 10,23,242

फ्लैट की कीमतें भी बढ़ीं

बैंक मोड़, हीरापुर और सरायढेला के डिलक्स अपार्टमेंट्स की रजिस्ट्री अब 3113 रुपये प्रति वर्गफुट में होगी. वहीं इन इलाकों के मुख्य मार्ग पर स्थित व्यवसायिक फ्लैट की कीमत 5092 रुपये से बढ़कर 5602 रुपये प्रति वर्गफुट हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel