पुटकी.
कमल सेवा संस्थान पुटकी की ओर से बिहार के बांका जिला अंतर्गत राजबाड़ा (कटोरिया) में श्रावणी मेला देवघर के अवसर पर लगाये गये निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर की 25वीं वर्षगांठ रविवार को मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र सिन्हा व संचालन रंजय सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कटोरिया विधायक निक्की हेंब्रम, धनबाद विधायक राज सिन्हा, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, कटोरिया नगर पंचायत अध्यक्ष सपना शिवानी सिंह, बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो रणवीर नंदन आदि मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव प्रदीप कुमार वर्मा ने किया. अतिथियों, संस्था के सदस्यों, सहयोगकर्ता एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों को सम्मानित किया गया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण राय, जिला महामंत्री मानस प्रसून, चंद्रशेखर सिंह, मनोज मालाकार, अभिमन्यु सिंह, रामदेव महतो, राजेश गुप्ता, मनीष पांडेय, सोनू सिंह, अमर लाल श्रीकांत गिरी, बबला राहा, सुशील साव, नरेन्द्र त्रिवेदी, डॉ बीकेपी सिंह, राजू चौरसिया, जितेन्द्र सिंह, तमाल राय, रामदेव महतो, बालमुकुंद राम, सुप्रभात कुमार, राहुल सिंह, उदय कुमार, सुधीर सिन्हा, अशोक चक्रवर्ती, रमन साव, नेहा सिन्हा, उमेश प्रसाद, मुन्ना विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, सुदामा साव, सदानंद वर्णवाल, कपिल पासवान, संजीत मधेशिया, संजय सिन्हा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है