Cancelled Trains List: धनबाद-चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे में चक्रधरपुर मंडल के सलगा झरी वेस्ट केबिन पर विकास कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसके तहत कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. एक ट्रेन का आंशिक समापन किया गया है, जबकि एक ट्रेन आंशिक प्रारंभ की गयी है. धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने यह जानकारी दी है.
ये ट्रेनें की गयी हैं रद्द
23.06.25 को खुलनेवाली गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम – धनबाद- झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया गया है. 21.06.25 से 23.06.25 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 68085/68086 बरकाकाना-टाटा-बरकाकाना मेमू के परिचालन को निरस्त किया गया है. 21.06.25 से 23.06.25 तक खुलने वाली गाड़ी सं. 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया गया है. 21.06.25 से 23.06.25 तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 13302 टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया गया है.
ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में फिर भारी बारिश की चेतावनी, ये तीन दिन रहें सतर्क
धनबाद मंडल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
धनबाद मंडल में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर धनबाद के अधिकारी विश्राम गृह में योग सत्र का आयोजन किया गया. इसमें धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र सहित मंडल के अन्य उच्चाधिकारियों, कर्मचारियों एवं यूनियन तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा योग प्रशिक्षक के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया. इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक ने वहां उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग का मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. योग से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है. इसलिए हम सभी को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए.