बरवाअड्डा.
तीन थाना क्षेत्र की पुलिस को चकमा देकर भाग रही एक तेज रफ्तार कार मंगलवार की देर रात जीटी रोड पर किसान चौक बरवाअड्डा स्थित डिवाइडर से जा टकरायी. इस घटना में कार में सवार चार युवक घायल हो गये. वहीं कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. पुलिस ने कार (जेएच 10 सीएल 6055) को जब्त कर लिया है. वहीं एक युवक को पकड़ा गया है. जबकि तीन युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए.क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार सौरव सिंह, अंश, सचिन व प्रिंस (सभी बोकारो निवासी) शक्ति चौक तेतुलमारी के पास खड़े थे. कार में पुलिस का बोर्ड लगा था. तेतुलमारी पुलिस नजर जब युवकों पर पड़ी तो उन्हें रुकने को कहा. इसपर चालक कार लेकर आठ लेन रोड से बेहद तेज रफ्तार से भूली को ओर भागने लगा. तेतुलमारी पुलिस ने कार में अपराधी के होने की आशंका जताते हुए भूली पुलिस को सूचना दी. इसके बाद भूली पुलिस ने बैरियर लगाकर कार को रोकने का प्रयास किया. लेकिन कार बेहद तेज रफ्तार से बेरियर को तोड़ते हुए बरवाअड्डा की ओर से भाग गये. ऐसे में भूली पुलिस ने तुरंत बरवाअड्डा पुलिस को घटना की सूचना दी. इस पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत ने टार्च जलाकर को कार को रुकने का इशारा किया तो कार पुलिस को चकमा देते हुए भागने लगी. इस बीच कार तेज गति से किसान चौक स्थित डिवाइडर से टकरा गयी. इस दौरान कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. वहीं कार सवार तीन युवक घायल अवस्था में ही अंधेरे का फायदा उठा भाग गये. जबकि कार में बैठे घायल सौरव सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया. उसे ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने कार से दो मोबाइल भी जब्त किये हैं.इस दौरान कई जनप्रतिनिधि व अन्य लोगों ने पहुंच पैरवी लगाकर पुलिस पर कार छोड़ने का दबाव भी बनाया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कार सवार सभी युवक बोकारो के रहनेवाले छात्र बताये जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है