23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : सदर अस्पताल में मोतियाबिंद समेत आंखों से जुड़ी विभिन्न बीमारियों का होगा ऑपरेशन

अगले माह अस्पताल में ओटी निर्माण कार्य हो जायेगा पूरा, आई ओटी के लिए आवश्यक मशीनों की खरीदारी शुरू

सदर अस्पताल में मरीजों की आंखाें से जुड़ी विभिन्न बीमारियों के ऑपरेशन की सुविधा अगले माह से मिलने लगेगी. इसके लिए ऑपरेशन थियेटर (ओटी) निर्माण की कवायद शुरू हो चुकी है. अस्पताल के ऊपरी तल में ओटी निर्माण के लिए स्थान का चयन करने के साथ निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. बता दें कि स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से सदर अस्पताल में आई ओटी निर्माण की योजना को पहले ही स्वीकृति दे दी गयी है. ओटी के लिए विभिन्न उपकरण व आवश्यक के औजारों की सप्लाई के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से एजेंसी का चयन किया गया है. स्थानीय स्तर पर भी आई ओटी के लिए मशीनों की खरीदारी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बता दें कि सदर अस्पताल में वर्तमान में मरीजों को आई ओपीडी की सेवा मिल रही है. वहीं ऑपरेशन की सुविधा नहीं मिल पा रही है. जबकि, अस्पताल में आई सर्जन की नियुक्त हैं.

पहली बार अस्पताल में होगा मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन :

सदर अस्पताल में अबतक मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा नहीं थी. अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर नहीं होने के कारण मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था. ऐसे में मरीज एसएनएमएमसीएच व अन्य अस्पतालों में जाकर ऑपरेशन कराते थे. पहली बार अस्पताल में मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा. इसके अलावा आंखों से जुड़ी अन्य बीमारियों की सर्जरी सदर अस्पताल के आई ओटी में करने की तैयारी है.

आइ-ओटी के लिए इन मशीनों की खरीदारी की चल रही प्रक्रिया :

सदर अस्पताल में बन रहे आई ओटी के लिए फेकोइमल्सीफिकेशन मशीन की खरीदारी प्रक्रिया चल रही है. इस मशीन का इस्तेमाल मोतियाबिंद सर्जरी के दौरान किया जाता है. इसके अलावा विट्रियस ह्यूमर सर्जरी के लिए विट्रेक्टोमी मशीन के साथ ऑप्थेल्मोस्कोप, स्लिट लैंप, इलेक्ट्रोसर्जिकल यूनिट, लेजर मशीन, एनेस्थीसिया मशीन आदि की खरीदारी करने की प्रक्रिया चल रही है.

वर्जनउपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर सदर अस्पताल परिसर में आई ओटी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. ओटी के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीदारी प्रक्रिया चल रही है. सब कुछ ठीक रहा तो अगले माह से आंखों के गंभीर बीमारी से जुड़े मरीजों को ऑपरेशन की सुविधा मिलने लगेगी. डॉ संजीव कुमार प्रसाद, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel