24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Board : 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी ऑनलाइन देख सकेंगे उत्तर पुस्तिकाएं

CBSE Board: सीबीएसइ के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी ऑनलाइन अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देख सकेंगे. उत्तर पुस्तिका पर दिये गये अंकों का मूल्यांकन कर सकेंगे. यह प्रक्रिया बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद से शुरू की जायेगी.

परीक्षा का रिजल्ट अगले महीने जारी हो जायेगा. ऐसे में जो छात्र कम अंक मिलने की शिकायत करते हैं, वह अपना अंक अब देख सकेंगे. इसके लिए परीक्षार्थियों को एक लिंक दिया जायेगा जिससे वे सब्जेक्ट-वाइज उत्तरपुस्तिका के अंकों को देख पायेंगे.

लिंक एक्टिवेट होने से पांच दिन तक मिलेगी सुविधा

यह सुविधा लिंक खुलने के पांच दिनों तक ही विद्यार्थियों को मिलेगी. इसके लिए छात्रों को आवेदन करना होगा और प्रति विषय 500 रुपये शुल्क के तौर पर देना होगा. एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद छात्र परीक्षकों की ओर से दिये अंकों की जांच कर सकेंगे.

फोटोकॉपी भी ले सकते हैं छात्र

छात्र अगर चाहें, तो वे उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी भी ले सकते हैं. इसके लिए भी छात्रों को आवेदन करना होगा. इसके बाद बोर्ड उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी उपलब्ध करवायेगा़ आवेदन करने के 15 दिनों में छात्रों को उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी मिल जायेगी.

फोटोकॉपी के लिए इतना देना पड़ेगा शुल्क

फोटोकॉपी के लिए 10वीं के छात्रों को प्रति विषय 700 और 12वीं के छात्रों को प्रति विषय 500 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे. सीबीएसइ द्वारा यह कदम परीक्षार्थियों की शिकायतें दूर करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जो कम अंक मिलने की बात करते हैं. अब वह उत्तरवार अंक देख सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel