नामांकन के पहले चरण में छात्रों की कम नामांकन को देखते हुए बिनोद बिहारी महतो कोलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ने स्नातक (सामान्य और वोकेशनल कोर्स) में सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में फिर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए चांसलर पोर्टल को दोबारा खोलने की घोषणा की है. ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया तीन अगस्त से शुरू होगी और 18 अगस्त 2025 तक चलेगी. विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बीबीएमकेयू के अधीनस्थ सभी महाविद्यालयों में (फोर ईयर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम) में रिक्त सीटों पर नामांकन हेतु चांसलर पोर्टल के माध्यम से पुनः आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.
नामांकन का कार्यक्रम :
प्रक्रिया के तहत प्रथम चयन सूची 20 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी. इसके बाद 21 से 25 अगस्त तक छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित कॉलेजों में किया जाएगा. चयनित छात्रों को 28 अगस्त तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन शुल्क का भुगतान करना होगा. प्रथम चरण के बाद रिक्त सीटों का विवरण 25 अगस्त को बीबीएमकेयू को भेजा जाएगा. इसके आधार पर 28 अगस्त को दूसरी चयन सूची प्रकाशित की जाएगी. दूसरी सूची में शामिल छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन 29 अगस्त से दो सितंबर तक होगा और इन छात्रों को आठ सितंबर 2025 तक शुल्क भुगतान करना होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह नामांकन दूसरा चरण है. जिन छात्रों ने पहले चरण में आवेदन नहीं किया था, वे अब आवेदन कर सकते हैं. इससे सभी कॉलेजों की रिक्त सीटों को भरने का प्रयास किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है