27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बेलगड़िया के लोगों की रुचि के अनुसार करें कौशल विकास : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने की संशोधित झरिया मास्टर प्लान की समीक्षा, कहा-विस्थापितों के पुनर्वास और रोजगार पर दिया जोर

झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में संशोधित झरिया मास्टर प्लान की विस्तृत समीक्षा की. इसमें मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार द्वारा गहन अध्ययन के उपरांत यह संशोधित मास्टर प्लान तैयार किया गया है. भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए संशोधित झरिया मास्टर प्लान को विकसित किया है. इसमें केवल पुनर्वास ही नहीं, बल्कि रोजगार, कौशल विकास, स्वरोजगार के लिए वित्तीय प्रबंधन व बुनियादी ढांचे का समावेश है. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि स्थानीय लोगों की रुचि के अनुरूप कौशल विकास कार्यक्रम चलाया जाये. लोगों को जिस क्षेत्र में रुचि है, उसमें उनका कौशल विकास करें. उन्हें राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाये. जिला प्रशासन के साथ मिलकर जेआरडीए रणनीति बनाये और एक पारिस्थितिकी तंत्र (ईको सिस्टम) विकसित करे. मुख्य सचिव ने कहा कि एक विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को संशोधित मास्टर प्लान में दी जाने वाली सारी सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जायेगा. ताकि भू-धंसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोग सहर्ष बेलगड़िया जाने को तैयार हों. मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि इस मास्टर प्लान को मासिक कैलेंडर के अनुसार लागू किया जायेगा. केंद्र व राज्य सरकार इसकी सतत निगरानी करेगी. ताकि क्रियान्वयन में समय का पालन हो. इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व हितधारकों को शामिल करें, तभी इसका सुखद परिणाम सामने आयेगा. बैठक के दौरान खान निदेशक राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बेलगड़िया के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ें.

पुनर्वास स्थल के रूप में किया जा रहा विकसित :

मुख्य सचिव ने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप को पुनर्वास स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां कई बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. इसमें बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी, सड़क संपर्क, स्ट्रीट लाइट, पुलिस सुरक्षा, साफ-सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए पंचेत से पाइपलाइन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ऑनलाइन शिकायत निवारण केंद्र और निर्माण गुणवत्ता की जांच प्रयोगशाला आदि शामिल है. इसके साथ ही रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन और यहां के निवासियों को शत प्रतिशत सरकारी योजनाओं से आच्छादित करना आदि शामिल है. बैठक में बीसीसीएल, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जेआरडीए), जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के आयुक्त पवन कुमार, बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, उपायुक्त आदित्य रंजन, बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परिचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक राजीव चोपड़ा, जेआरडीए सलाहकार डीएन माहापात्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

रोजगार व स्वरोजगार पर है विशेष ध्यान : उपायुक्त

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि बेलगड़िया के लोगों की सुविधा के लिए वहां से धनबाद रेलवे स्टेशन व झरिया के लिए बस सर्विस शुरू की गयी है. निकट भविष्य में इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना है. शीघ्र ही इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. टाउनशिप में बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने, लोगों की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी निर्माण, पुलिस आउटपोस्ट, मत्स्य पालन, मशरूम कल्टीवेशन, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, ट्रेनिंग सेंटर, डेयरी बूथ, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, प्रत्येक बिल्डिंग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पेयजलापूर्ति के लिए पंचेत से बेलगड़िया तक पाइपलाइन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जुट बैग बनाने का प्रशिक्षण, ऑनलाइन शिकायत निवारण केंद्र, निर्माण की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जांच केंद्र, निवासियों को शत प्रतिशत सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन सहित अन्य दिशा में कारगर कदम उठाये गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel