पथ निर्माण विभाग की लापरवाही व लगातार हो रही बारिश से शुक्रवार की सुबह गोविंदपुर का बेसिक स्कूल परिसर जलमग्न हो गया. इस कारण अधिकांश बच्चे स्कूल के गेट तक आये और वापस लौट गये. विलेज रोड इलाके के बड़े बच्चे चहारदीवारी फांदकर विद्यालय गये. वहीं छोटे बच्चे लौट गये. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी ने बताया कि जलमग्न होने के कारण कुल नामांकित 312 बच्चों में 100 बच्चे ही शुक्रवार को विद्यालय आ आये. विद्यालय के पड़ोसी लक्ष्मी साव नामक युवक ने महिला शिक्षिकाओं को किसी तरह एक चार पहिया वाहन पर बैठाकर विद्यालय में प्रवेश कराया. विद्यालय परिसर के जलमग्न होने की खबर सुनकर पूर्व सांसद प्रतिनिधि बलराम साव, मुखिया प्रतिनिधि जयजीत मुखर्जी, नवीन भगत, राजा जायसवाल, राजा दास, हासिम अंसारी, लक्ष्मी साव आदि पहुंचे. उन्होंने कहा कि बेसिक स्कूल में जल जमाव प्रतिदिन हो रहा है. इससे बेसिक स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र तथा प्रखंड संसाधन केंद्र जाने में लोगों की भारी फजीहत हो रही है. टुंडी रोड के दुकानदारों द्वारा फेंके गये कचरों के ढेर व दुर्गंधयुक्त गंदा पानी को पार कर बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है. बेसिक स्कूल परिसर में स्थित बीआरसी आने-जाने का भी यही रास्ता है. उन्होंने कहा कि टुंडी रोड से जल निकासी की व्यवस्था नहीं होना इसका एक कारण है. बलराम साव व राजा दास ने बताया कि पथ निर्माण विभाग ने टुंडी रोड का निर्माण कार्य तो कर दिया है, पर पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है. यही कारण है की टुंडी रोड में बीच सड़क पर पानी भरता रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है