Dhanbad News: मारवाड़ी युवा मंच, जेसीआइ एवं राउंड टेबल इंडिया चिरकुंडा-बराकर शाखा की ओर से रविवार को बाल कांवर यात्रा निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में बच्चें शामिल हुए. बाल कांवरिये भगवान शिव की वेशभूषा में नजर आये. बच्चों ने बराकर नदी से जल उठाया और डेढ़ किमी पदयात्रा करते हुए चिरकुंडा ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर में जलार्पण किया. इसमें बच्चों के माता-पिता भी शामिल हुए. सभी गाजे बाजे के साथ नाचते-झूमते नजर आये. मायुमं शाखा के अध्यक्ष अभिषेक जिंदल, जेसीआइ की अध्यक्ष प्रिया गढ़याण, राउंड टेबल इंडिया के अध्यक्ष पुनीत लाल ने बताया कि लगातार चौथे साल बाल कांवर यात्रा निकाली गयी. मौके पर प्रणव गढ़याण, डॉ सुमीत संघाई, अनुराग गढ़याण, अभिषेक गढ़याण, सिजल गढ़याण, पूनम खरकिया, उमंग अग्रवाल, मिट्ठू गढ़याण, विपुल अग्रवाल, राहुल खरकिया, राकेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, आदर्श गढ़याण, नितिन खेमानी, दिनेश अग्रवाल, अनिल शर्मा, नुपुर अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, राहुल निहारिया, पूजा निहारिया, अंकित अग्रवाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है