Dhanbad News: एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर सोमवार को मुहर्रम के मद्देनजर धनबाद पुलिस ने सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी है. इसी के तहत सोमवार की रात सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव बैंक मोड़ स्थित कर्बला पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सिटी एसपी ने बैंक मोड़ क्षेत्र के कर्बला स्थल और जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया. सिटी एसपी ने मौके पर पुलिस अधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुहर्रम के दौरान होने वाले आयोजन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश भी दिए.
जुलूस की वीडियोग्राफी कराने का दिया निर्देश
मोहर्रम के जुलूस के दौरान भीड़ नियंत्रण, जुलूस की वीडियोग्राफी, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश कर्बला प्रबंधन समिति को दिया. इसके अलावा सिटी एसपी ने अपील करते हुए कहा कि खतरनाक करतब या स्टंट न करे, साथ ही ताजिया की ऊंचाई को कम रखने की बात भी कही गई. एसएसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि ताजिया जुलूस के दौरान कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए सभी जरूरी कदम पहले से उठाए जाएं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जुलूस प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों से ही निकाला जाये. जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध है. जुलूस के दौरान किसी भी तरह के आपत्तिजनक नारे न लगाया जाये.
सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की विशेष टीम सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रख रही है. इस दौरान उन्होंने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की भी अपील की साथ ही कोई भी भ्रामक सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस या कंट्रोल रूम को डायल 112 के तहत देने को कहा. कर्बला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं और शांति समिति के सदस्यों से भी मुलाकात की और त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. मौके पर बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार समेत शांति समिति व पुलिस जन सहयोग समिति के सदस्य भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है