Dhanbad News : राज्य सरकार द्वारा अटल क्लीनिक का नाम बदल कर मदर टेरेसा क्लीनिक किये जाने के खिलाफ भाजपा झरिया नगर में अवधेश साहू की अध्यक्षता में शनिवार को विरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर विरोध जताया गया. कहा गया कि यह निर्णय राज्य सरकार की राजनीतिक संकीर्णता व जनभावनाओं के प्रति असंवेदनशीलता को उजागर करता है. हम मांग करते हैं कि अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम अविलंब पुनः स्थापित किया जाये. अटल जी केवल एक नाम नहीं, विचार हैं, और विचारों को कोई मिटा नहीं सकता. मौके पर राजकुमार अग्रवाल, संतोष सिंह, उमेश यादव, शिवांश श्रीवास्तव, दिलीप भारती, अरुण साहू, सुनील साहू, रंजीत रवानी, पिंकू चौबे, परमेश्वर सोनकर, मनोज प्रसाद, अमित साहू ,पंकज सिंह, अभिषेक सिंह, अरुण गोस्वामी, अजय वर्मा, रघु राम, अर्जुन साहनी, राजेश अग्रवाल, अमित गुप्ता, मोहन पांडेय, गोपाल चौधरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है