23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : स्मार्टफोन खरीदने के लिए कोयला अधिकारियों को मिलेंगे 60 हजार रुपये

बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत कोल इंडिया के 15 हजार अधिकारी होंगे लाभान्वित

कोयला अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है. कोल इंडिया के अधिकारियों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए 30 से 60 हजार रुपये तक का भुगतान किया जायेगा. 30 अक्टूबर 2024 को हुई कोल इंडिया के बोर्ड की 472वीं बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. कोल इंडिया के इस निर्णय से बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल समेत अन्य अनुषांगिक कंपनियों में कार्यरत करीब 15 हजार से अधिक अधिकारी लाभान्वित होंगे. बता दें कि पहले यह योजना कोल इंडिया के स्थापना दिवस (1 नवंबर 2024) पर लागू होने की उम्मीद थी, लेकिन यूनियन के विरोध के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब आठ माह बाद इस योजना को लागू करने से संबंधित आदेश जारी किया गया है. स्मार्टफोन योजना को लेकर कोल इंडिया के अधिकारियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी. खासकर जब अन्य महारत्न पीएसयू में यह योजना लागू की गयी थी. इस योजना के तहत अधिकारियों को ग्रेड के अनुसार स्मार्टफोन के लिए भुगतान किया जायेगा. इ-9 ग्रेड यानी कार्यकारी निदेशक स्तर के अधिकारियों को 60 हजार रुपया भुगतान किया जायेगा. जबकि इ-7 व इ-8 ग्रेड यानी जीएम व चीफ मैनेजर स्तर के अधिकारियों को 50 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं इ-4 से इ-ग्रेड यानी डिप्टी मैनेजर, मैनेजर व सीनियर मैनेजर स्तर के अधिकारियों को 40 हजार रुपया व इ-3 ग्रेड के अधिकारियों को 30 हजार रुपया का भुगतान स्मार्टफोन खरीदने को मिलेगा. कोल इंडिया के इस निर्णय से कोयला अधिकारियों में हर्ष है. सीएमओएआइ (बीसीसीएल) शाखा के अध्यक्ष एके सिंह व महासचिव निर्झर चक्रवर्ती ने कोल इंडिया प्रबंधन आभार व्यक्त किया है. कहां कि कोयला अधिकारियों की लंबित मांग पूरी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel