23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : कोल इंडिया में कोयला उत्पादन में 22.36% की गिरावट, डिस्पैच भी हुआ प्रभावित

बारिश व देशव्यापी हड़ताल का असर, बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल में उत्पादन-डिस्पैच दोनों प्रभावित

बारिश व देशव्यापी हड़ताल का असर कोयला उद्योग में साफ तौर पर दिखा. बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल जैसी प्रमुख कोल कंपनियों में उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. कोल इंडिया के आंकड़ों पर गौर करें तो आठ जुलाई को कंपनी ने कुल 14, 8,280 टन कोयले का उत्पादन किया था. जबकि हड़ताल के दिन नौ जुलाई को कोल इंडिया व उसकी सभी सहायक कंपनियों ने मिल कर कुल 10, 93,410 टन कोयले का उत्पादन सुनिश्चित किया है. आठ व नौ जुलाई के आंकड़ों में तुलना करें तो नौ जुलाई को कोयला उत्पादन में करीब 22.36 प्रतिशत की गिरावट आयी है.

बीसीसीएल, सीसीएल व ईसीएल पर पड़ा सर्वाधिक असर :

देशव्यापी हड़ताल को मौसम का भी खूब साथ मिला. सूचना के मुताबिक नौ जुलाई को पूरे दिन झमाझम बारिश के कारण बीसीसीएल, सीसीएल व इसीएल में सर्वाधिक कोयले का उत्पादन प्रभावित हुआ है. आठ जुलाई को बीसीसीएल ने कुल 81,120 टन कोयला उत्पादन किया था. वह हड़ताल के दिन घटकर मात्र 37,710 टन रह गया, जो लगभग 53.5% की गिरावट है. इसी तरह सीसीएल में आठ जुलाई को 1,49,390 टन उत्पादन किया था. जबकि नौ जुलाई को यह घटकर 63,480 टन रह गया. यानी 57.5% की गिरावट आयी है. वहीं इसीएल ने आठ जुलाई को 87,300 टन उत्पादन किया व जबकि हड़ताल के दिन यह घटकर 42,680 टन हो गया. यानी इसीएल के उत्पादन में करीब 51.1प्रतिशत की गिरावट हुई है.

कोयला डिस्पैच पर भी पड़ा असर :

आठ जुलाई को जहां 15,76, 160 टन कोयला डिस्पैच किया था. वही नौ जुलाई को यह घटकर 12, 76, 830 टन रह गया. यानी कोयला डिस्पैच में करीब 19 प्रतिशत की गिरावट हुआ है.

कोल इंडिया @ 8 व 9 जुलाई के उत्पादन आंकड़े :

कोल कंपनी 8 जुलाई 9 जुलाईबीसीसीएल 81,120 37,710सीसीएल 1,49,390 63,480ईसीएल 87,300 42,680एमसीएल 4,60,070 4,48,550एनसीएल 3,66,050 2,46,940एसईसीएल 2,47,830 2,44,710डब्ल्यूसीएल 16,520 9,340कोल इंडिया 14,08,280 10,93,410

(नोट : कोयला उत्पादन का आकड़ा टन में )B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel