Dhanbad News: बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया तीन की महेशपुर कोलियरी में स्टोर कीपर सिनीडीह निवासी रंजन बाउरी (56) की इलाज के क्रम में रविवार की सुबह जालान अस्पताल धनबाद में मौत हो गयी. नौ जुलाई को हार्ट अटैक के बाद उन्हें सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से चिकित्सकों ने जालान अस्पताल रेफर था. इधर, रविवार की दोपहर दो बजे कर्मी का शव लेकर परिजन महेशपुर कोलियरी पिट पहुंचे और वहां शव रख धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. एटक ने आंदोलन का समर्थन किया. यूनियन नेताओं ने प्रबंधन को मामले की जानकारी दी. एटक के वरीय नेता गोरचंद बाउरी ने कहा कि जब तक मृतक के आश्रित को नियोजन नहीं मिलेगा, धरना जारी रहेगा.
करीब चार घंटे आंदोलन के बाद हुई वार्ता
करीब चार घंटे बाद क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो की मध्यस्थता में वार्ता हुई. डीपी के निर्देश पर प्रबंधन ने मृतक के छोटे पुत्र संदीप बाउरी को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति जतायी. इसके बाद विधायक ने आश्रित को नियुक्ति पत्र सौंपा. वार्ता में एपीएम अमित कुमार महतो, प्रशासनिक पदाधिकारी अंकित श्रीवास्तव, पीओ विजय कुमार, प्रबंधक नारायण हांसदा तथा यूनियन के नेता दिनेश महतो, नेपाल रवानी, सुनील हाड़ी, संजय रवानी, सुबय सिंह, अर्जुन सिंह, बिट्टू चौहान, गोपाल बाउरी, अंजना बाउरी, दीपक वर्णवाल, सोनाराम महतो, आनंद बाउरी, प्रह्लाद बाउरी, शम्भू कुमार, मंगल मांझी, कन्हैया बाउरी, धोना बाउरी, राहुल चौहान, गौतम बाउरी, बादशाह रवानी, सुरेश रवानी, राजकुमार चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है